22.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

करवा चौथ के दिन पति ने खाया जहर, ये है पूरा मामला

Must read

छतरपुर। छतरपुर में करवा चौथ के दिन पत्नी के वियोग में एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पत्नी पति को छोड़कर जा रही थी। जिसके डर से युवक के जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक का आरोप है कि पत्नी ने उसे जहर खाने पर मजबूर किया। पत्नी के कहने पर उसने नींद की कई गोलियां और डाई पीकर जान देने का प्रयास किया। जिसे परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में भर्ती 28 वर्षीय सुरेंद्र तिवारी पिता श्यामलाल तिवारी निवासी ढड़ारी ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी उड़ीसा की मानसी से हुई थी। जहां अब उन दोनों का 1 बच्चा भी है। बावजूद इसके अब 8 साल बाद उसकी पत्नी उसे हमेशा के लिए छोड़कर जा रही है। जिसे मायके उड़ीसा से उसके पिता भी उसे लेने आ गए हैं।

वह उनके साथ जा रही थी, जिसे मनाने उसने लाख मिन्नतें की। बावजूद इसके पत्नी नहीं मानी, तो उसने घर में रखी नींद की कई गोलियां एक साथ खा लीं। साथ ही डाई भी पी ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। सुरेंद्र ने बताया कि वह टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में पत्नी के साथ बड़ी बहन की ससुराल के पास किराए के मकान में अलग रहता है। उसकी पत्नी का आरोप है कि वह नशा करता है, जिससे कि वह तंग आ चुकी है। अब वह उसके साथ रहना नहीं चाहती। अपनी बेटी को लेकर अपने मायके वापस उड़ीसा जा रही है।

पति ने कहा कि अब मैं नशा नहीं करूंगा। बावजूद इसके वह नहीं मान रही थी, तो मैंने कहा कि तुम्हारे और बच्ची के बगैर मैं मर जाऊंगा, तो उसने कहा कि वह अब उस पर भरोसा नहीं कर सकती और छोड़ना चाहती है।पत्नी ने कहा कि मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं अब तुम चाहे-जियो या फिर मरो तो मैनें गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। सुरेंद्र की बहन बबली चौबे का कहना है कि मेरे भाई की शादी 8 साल पहले उड़ीसा में हुई थी। जहां से वह शादी कर मानसी को लाए थे, जिनसे इनकी एक बेटी भी है। 2 साल पहले इनका विवाद हुआ था तब से अलग रह रहे थे। अभी 1 माह पहले ही साथ रहने लगे, जहां यह मेरी ससुराल घर के पास किराए के मकान में राह रहे थे। भाई की नशाखोरी को लेकर फिर से विवाद हो गया। अब मेरी भाभी भाई के साथ रहना नहीं चाहती।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!