ग्वालियर। ग्वालियर में एक विवाहित महिला ने पुलिस अधीक्षक से इंसाफ के लिए गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए किसी और महिला से शादी रचा ली है। जब उसने विरोध किया तो पति ने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं बेरहमी से पीटा। जिसकी शिकायत उसने पुलिस थाने और अन्य अधिकारियों से की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। महिला की शिकायत पर एसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
जनकगंज गोल पहाड़िया स्थित तुलसी गार्डन के पास निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मी जाटव ने पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया है कि उसकी शादी 31 जनवरी 2013 को धर्मेंद्र जाटव से हुई थी। धर्मेन्द्र और उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 6 साल और छोटा बेटा 3 साल का है। 5 महीने पहले 10 मार्च 2022 को उसके पति धर्मेंद्र जाटव ने बिना तलाक लिए घाटीगांव में रहने वाली दूसरी महिला के साथ शादी कर ली है। उसका पति डॉक्टर है और वह अपना क्लीनिक घाटीगांव में चलाता है। जब उसे पति की दूसरी शादी का पता चला तो उसने इसका विरोध किया जिस पर पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस थाने और कई पुलिस अधिकारियों से की थी लेकिन आज तक उसके पति के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।
महिला लक्ष्मी का यह भी कहना है कि उसके पति का पहले से ही अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब उसने शादी कर ली है। जब मैं अपने पति से मिलने जाती हूं तो दोनों मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और पति मारता पीटता है। मुझे घर से निकाल दिया है। मैं अभी अपने बच्चों के साथ मायके में रहकर उनका पालन पोषण कर रही हूं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि एक विवाहिता महिला ने शिकायत कर बताया कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है। उसके विरोध करने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित महिला की शिकायत पर संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के आदेश दिए।
Recent Comments