ग्वालियर। ग्वालियर के थाटीपुर में एक पति ने बेटे की चाह में अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ दिया। शादी के बाद बच्चे न होने पर महिला ने डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की मदद से दो बेटियों को जन्म दिया है। जब महिला के बच्चे नहीं थे पति उसे लगातार बच्चों के लिए परेशान करना था, पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कर्ज लेकर टेस्ट ट्यूब की मदद से दो बेटियों को जन्म दिया।
महिला ने खुद ही सिलाई कर 25 हजार रुपये का कर्ज चुकाया, लेकिन दोनों बार बेटियों पैदा होने पर पति की नियत बदल गई और वह पत्नी से वारिस की मांग करने लगा। पति अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था और बेटियों को खाना नहीं देता था। 12 दिन पहले पति किसी दूसरी महिला के साथ कही चला गया है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची महिला ने SSP से न्याय की गुहार लगाई है।
महिला को पति के लापता होने की जानकारी नहीं थी, जब पुलिस दूसरी महिला को तलाश करने पीड़िता के घर पहुंची को महिला को पति के दूसरी औरत के साथ जाने की बात पता चली। पीड़िता देवकी मोर्य ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है और पति को खोजने की बात कही है। महिला की शादी करीब 15 साल पहले ग्वालियर के रहने वाले हरिकिसन के साथ हुई थी। शादी के सात साल बाद महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया। महिला का कहना है कि वह और उसकी बच्चियां अकेली हैं। उनके भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है। महिला का आरोप है कि पति जिस औरत के साथ भागा है उसके साथ दूसरी शादी करना चाहता है।