G-LDSFEPM48Y

चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी को मारी कुल्हाड़ी

सागर। सागर के भानगढ़ थाना क्षेत्र के बम्हौरी दुर्जन में चरित्र शंका के विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला किया है। पति ने मारपीट कर पत्नी के पैरों पर कुल्हाड़ी से कई बार किए हैं। गंभीर घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की शिकायत मिलते ही शुक्रवार को भानगढ़ थाना पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम बम्होरी दुर्जन निवासी रानी आदिवासी उम्र 32 साल गुरुवार रात करीब 8 बजे अपने घर में थी।

 

इसी दौरान पति कुवरलाल आदिवासी आया और चरित्र शंका को लेकर विवाद करने लगा। गालीगलौज कर डंडे से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से बचने के लिए रानी घर से बाहर भागी तो आरोपी पति धारदार कुल्हाड़ी हाथ में लेकर पीछे दौड़ा और गांव में ही छोटू श्रीधर की दुकान के सामने पकड़ लिया। जहां सड़क पर ही आरोपी पति ने पत्नी रानी के दोनों पैरों पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई बार किए। कुल्हाड़ी लगने से पैरों से खून निकलने लगा। विवाद होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीचबचाव कर मामला शांत कराया। घायल रानी को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायल रानी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

अस्पताल में भर्ती घायल रानी ने बताया कि पति कुवरलाल शराब और गांजे का नशा करता है। अक्सर मुझ पर चरित्र शंका का आरोप लगाकर मारपीट करता है। गुरुवार रात अचानक घर आकर मारपीट शुरू कर दी। कुल्हाड़ी मारते समय बोल रहा था कि तुम्हारे आज दोनों पैर काट दूंगा। जिससे तू कहीं आ-जा नहीं सकेगी। आसपास के लोगों ने मुझे बचा लिया। मेरी दो बेटी और एक बेटा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!