भोपाल। ईंटखेड़ी इलाके में पति ने पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। गुमराह करने के लिए करंट से मौत होने की झूठी कहानी रच डाली। पीएम रिपोर्ट में मर्डर का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि घर में आटा खत्म होने की बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी के साथ उसने मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक नानकपुर नटेरन निवासी लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण केवट मजदूरी करता है। वह अपनी पत्नी रुकमणी केवट (35) के साथ अंजलीधाम पहाड़ी बीनापुर ईंटखेड़ी में मजदूरी करने आया था। 1 जनवरी को वह हमीदिया अस्पताल में पत्नी को बेसुध अवस्था में एडमिट कराया। डाक्टरों को बताया कि पत्नी को करंट लग गया है।
इलाज के दौरान रुकमणी की मौत हो गई। पुलिस ने रुकमणी का पीएम कराया। मंगलवार को पुलिस को मिली पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रुकमणी की मौत शरीर में लगे अंदरूणी चोट की वजह से हुई है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लक्ष्मीनारायण से पूछताछ की। उसने बताया कि 29 दिसंबर 2022 को पत्नी से घर में आटा खत्म होने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उसने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इससे उसको चोट लगी थी। तबियत बिगड़ने पर वह पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि उसका उद्देश्य हत्या करने का नहीं था।
Recent Comments