अलीराजपुर। चंद्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र में पति ने रोटी समय पर ना देने पर पत्नी की ईंट मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के सिर पर तीन बार ईंट मारी, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। बहू के शव को देखकर ससुर ने बेटे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।
मामला थाना क्षेत्र चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम सेजावाड़ा का है। सेजावाड़ा के वेट फलिया निवासी नान सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा लड़का नाथिया खेत से काम कर आया। वह बोला कि मेरी औरत गामाबाई मुझे समय पर रोटी नहीं देती। यह बोल कर वह विवाद करने लगा। उसने मुझे भी डंडे से पीटा और गुस्से में घर के अंदर गया। वह बहू गमाबाई को बोला कि तू मुझे समय पर रोटी नहीं देती है। विवाद इतना बड़ा कि उसने चूल्हे के पास रखी ईंट उठाकर बहू गमाबाई के सिर व चेहरे पर दो-तीन बार मार दी। बहू गमाबाई के सिर व चेहरे पर काफी चोट आई।
मैं चिल्लाया, तो मेरी आवाज सुनकर पत्नी खेटलीबाई भी आ गई। उसने भी देखा कि बहू को मुंह व सिर में बहुत चोट लगी है और खून निकल रहा था। फिर मैं व पत्नी खेटलीबाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो नाथिया बोला कि मेरे पास मत आना नहीं तो तुमको भी जान से खत्म कर दूंगा। नाथिया ईंट लेकर पास वाले ढालिया (झोपड़ी) में चला गया। मैंने व खेटलीबाई ने बहू गमाबाई को पास में जाकर देखा तो उसके सिर व चेहरे से काफी खून निकल चुका था। उसकी मौत हो चुकी थी। नान सिंह ने पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 302 में प्रकरण दर्ज किया है। इससे पहले सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिवराम जमरा व सेजावाड़ा चौकी प्रभारी दिलीप माली मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।