Friday, April 18, 2025

पति ने फोन में देखी पत्नी की मौत, पुलिस को मिला सुसाइट नोट

इंदौर। इंदौर के लसुड़िया में कर्ज से परेशान एक इंटीरियर डिजायनर ने फांसी लगाकर जान दे दी। महिला के पति ने जब उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया, जब पति ने घर की वीडियो रिकॉर्डिंग देखी तो उसे पत्नी के इस कदम की जानकारी लगी। इंदौर के लसुड़िया में कर्ज से परेशान एक इंटीरियर डिजाइनर ने फांसी लगा ली। पति ने मोबाइल फोन पर घर में लगे कैमरों की रिकार्डिंग देखी और पड़ोसियों को घर भेजा,लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। मामला स्कीम नंबर 114 की कंचन विहार कॉलोनी का है। यहां करुणा शर्मा अपने पति उत्तम शर्मा के साथ रहती है। दोनों इंडीरियर डिजाइनर हैं। लसुड़िया पुलिस ने करुणा के कमरे से सुसाइट नोट भी बरामद किया। करुणा ने एक बीसी समूह में अपने परिचितों के लाखों रुपये लगवा दिए थे, लेकिन पैसे लौटाए नहीं जा रहे हैं। परिचित पैसों के लिए दबाव बना रहे थे। करूणा पर पहले से कर्ज भी था। इस कारण वह परेशान रहने लगी थी। कुछ दिनों पहले पैसा वापस मांगने के लिए आए लोगों ने घर में भी तोड़फोड़ कर दी थी। इससे तंग आकर करुणा ने आत्महत्या कर ली।

 

पति उत्तम ने दोपहर में फोन लगाया तो करुणा ने काल रिसिव नहीं किया। पति ने मोबाइल पर वीडियो रिकार्डिंग देखी तो करुणा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। उत्तम ने अपने आस-पड़ोस के लोगों को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी। पड़ोसी गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसे और करुणा को फंदे से नीचे उतारा साथ ही घर के सामने रहने वाली एक नर्स को बुलाया। नर्स ने नब्ज की जांच की और करुणा के दम तोड़ने की पुष्टि की। लसुड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!