25.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

पत्नी के रोज-रोज लौकी-दलिया खिलाने पर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

Must read

भोपाल। भोपाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एक ऐसा मामला पहुंचा कि सब दंग रह गए। काउंसलर भी पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह सुनकर चकरा गए। पति का कहना था कि पत्नी रोज उबली लौकी और दलिया खिलाती है। इस वजह से मैं उसके साथ नहीं रहना चाहता। बाद में दोनों को काउंसलर्स ने समझाइश दी और अब दोनों साथ रहने को राजी हो गए हैं।

 

मामला बेहद रोचक है। प्राधिकरण से महिला ने संपर्क किया था। उसका कहना था कि पति चिड़चिड़ाता है। इस वजह से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। पहले भी दोनों का विवाद हुआ था। फिर वह पति के साथ रहने लगी थी। एक साल हो गया, लेकिन पति लेने नहीं आया। पति का कहना है कि उसके ससुर को दिल की बीमारी है। इस वजह से उसकी पत्नी उसे भी रोज-रोज लौकी की उबली सब्जी और दलिया खिलाती है। वह यह नहीं खाना चाहता। वह रोज-रोज यह खाकर तंग आ गया है। इसके अलावा पत्नी के मायके वाले भी रोजमर्रा की जिंदगी में बेवजह हस्तक्षेप करते हैं। इस वजह से पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता।

 

 

पति का कहना है कि महिला के परिजनों का घर में बहुत अधिक हस्तक्षेप हो गया है। मैं न तो बीमार हूं और न ही मुझे कोई दिल की बीमारी है। इसके बाद भी मुझे रोज-रोज लौकी खिलाई जा रही है। प्राधिकरण के सचिव एसपीएस बुंदेला के मुताबिक पत्नी को समझाइश दी गई है कि पति और बच्चों को सिर्फ लौकी न खिलाएं। अन्य सब्जियां भी बनाकर दें। साथ ही दोनों में लिखित समझौता भी कराया गया है। दोनों ने लिखकर दिया है कि वे एक-दूसरे के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!