देवास। मध्य प्रदेश के देवास शहर के नयापुरा इलाके में एक घर में शनिवार तड़के आग लग गई, जिसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की जान चली गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, यह अग्निकांड शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। आग की वजह से घर की ऊपरी मंजिल तक धुंआ और आग पहुंच गई, जिससे परिवार के चार सदस्य दम घुटने से मारे गए। मृतकों में दिनेश, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका (10) और बेटा चिराग (7) शामिल हैं।
आग की वजह
देवास नगर निगम और बैंक नोट प्रेस से तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। एसपी पुनीत गेहलोत ने बताया कि घटना स्थल पर भूतल पर एक डेयरी दुकान थी और ऊपर प्रथम तल पर कुछ सामान रखा था, जबकि पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर रह रहा था। एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, और प्रारंभिक जांच में आग भूतल से लगने की संभावना जताई गई है।