Home एमपी समाचार पति के भाई व दोस्त ने 2 साल तक किया बलात्कार, पुलिस...

पति के भाई व दोस्त ने 2 साल तक किया बलात्कार, पुलिस ने पति और देवर को गिरफ्तार कर दोस्त की तलाश की शुरू

rape, came to contact with accused, minor

ग्वालियर। पति नपुंसक होने पर पत्नी को शारीरिक शोषण के लिए दोस्त और देवर के हवाले करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने 2 साल पति का वहशीपन किसी तरह झेला। लेकिन जब उसकी सहनशक्ति खत्म हो गई, तो उसने आपबीती का खुलासा किया है। जिसे सुनकर परिजनों और पुलिस दोनों सकते में आ गए। वहीं पुलिस ने पति और देवर को गिरफ्तार कर उसके दोस्त तलाश की शुरू कर दी है।

दअरसल जनकगंज स्थित गोल पहाड़िया निवासी पीड़ित महिला की शादी ढाई साल पहले सिकंदर कंपू निवासी दीपक के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद पति उससे कोई ताल्लुक नहीं रखता था। उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है और वंश बढ़ाने के लिए पत्नी को छोटे भाई जसवंत के हवाले कर दिया करता था। उससे कई बार पत्नी का बलात्कार करवाया। जब भी पीड़िता ने उसका विरोध किया तो बदनामी का हवाला देकर चुप कराया।

दीपक की प्राइवेट कंपनी में नौकरी थी और उसकी पोस्टिंग इंदौर में थी। वहां भी अपनी पत्नी को साथ ले गया और घिनौनी हरकते नहीं छोड़ी। वहां ले जाकर उसे दोस्त मौसम के हवाले कर दिया। पति की रजामंदी से मौसम उसके साथ रेप करता रहा। कई बार पति को समझाया कि वह यहां सब बर्दाश्त नहीं कर पाएगी तो नहीं माना। जब वहां तंग आ गई तो गिरवाई थाना पुलिस के पास जा पहुंची। और अपनी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है वही पति के दोस्त की तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version