भोपाल :- मध्यप्रदेश में चुनावी दौर शुरू हो गया हैं, ऐसे में सभी पार्टियां सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गई हैं। एक्टिव होने के साथ-साथ सभी पार्टियां फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मुख्य रूप से एक्टिव हुए हैं। इसको देखतें हुए कई कार्यकर्ताओं सहित पार्टियों की आईटी औऱ सोशल मीडिया टीम ने अपने बड़े नेताओं के एकाउंट्स को एक्टिव किया हैं। इसको देखतें हुए अन्य जो कंपनियां हैं जो प्रचार प्रसार का कार्य करती हैं, उन्होंने ने भी बड़े नेताओं के फैन्स एकाउंट बनाना शुरू कर दिए हैं।
इसी को देखतें हुए ट्विटर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक एकाउंट बनाया गया हैं, जिस एकाउंट से पोस्ट किया गया – “मैं चाहता हूं कि मेरी मृत्यु राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही हो”
इस पोस्ट के बाद फ़िल्म अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल ने रिट्वीट कर जवाब दिया “आप अमर रहो”
इतना ही नहीं इसके बाद हरियाणा भाजपा IT विभाग के अध्यक्ष अरुण यादव ने भी रिप्लाई करते हुए जवाब दिया “बड़ा चालाक है, अमर होने का वरदान मांग लिया”
खैर ट्वीट बहुत तेजी से वायरस हो रहा हैं। अबतक 21 हजार से अधिक लोग लाइक औऱ 5 हजार से अधिक लोग रिट्वीट कर चुके हैं।
क्या हैं ट्विटर एकाउंट की कहानी
दरअसल ट्विटर एकाउंट को मई 2020 में बनाया गया हैं। एकाउंट पर 766 लोगों की फॉलोविंग औऱ 1215 फॉलोवर्स हैं। ट्विटर एकाउंट के अनुसार लोकेशन इंदौर बताई जा रहीं हैं।
वहीं ट्विटर पर पहले बायो में कांग्रेसमैन लिखा गया था बाद में उसे बदलकर फैंस क्लब एकाउंट कर लिया गया हैं।