8 करोड़ टैक्स घोटाला मामले में IAS को मिली जमानत, 27 फरवरी को कोर्ट में होंगे पेश

इंदौर | 19 साल पुराने 8 करोड़ के टैक्स घोटाले में आरोपी आईएएस अधिकारी ललित दाहिमा को आखिरकार आज इंदौर जिला कोर्ट में पेश होना ही पड़ा। ललित दाहिमा के खिलाफ जिला कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसे लेकर दाहिमा हाइकोर्ट भी गए थे। लेकिन हाइकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद दाहिमा बुधवार को जिला कोर्ट में पेश हुए। हालाकि, कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर ललित दाहिमा को जमानत दे दी है। लेकिन उन्हें 27 फरवरी को फिर से उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।

दरअसल ये घोटाला साल 2003 का है, इंदौर कृषि उपज मंडी सचिव रहते हुए विभिन्न व्यापारिक फर्मों के माध्यम से 8 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगा था। जिसे लेकर तत्कालानी इंदौर कलेक्टर ने 2004 ने एरोड्रम थाने में मामला दर्ज कराया था। वहीं,EWO भी इस मामले की जांच कर रहा है। लेकिन पिछले पांच सालों के दौरान कई बार कार्ट में पेश होने के लिए संमन जारी होने के बाद भी ललित दाहिमा कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। जिस पर जिला कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। ललित दाहिमा वर्तमान में उपसचिव के पद पर पदस्थ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!