शाजापुर। शाजापुर में भी एक आईएएस अधिकारी का थप्पड़ कांड वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाजापुर एडीएम मंजूषा विक्रांत राय लॉकडाउन के पालन करवाने के लिए दलबल के साथ शाजापुर की सड़क पर निकली और इस दौरान उन्होंने एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोरोना कर्फ्यू गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए कई दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे हैं। जिससे भीड़ बढ़ रही है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है।
इस तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, लोग सवाल उठा रहे थे इस पर जिला प्रशासन ने पहले इन दुकानदारों को समझाइश दी फिर भी नहीं मानने पर धारा 188 की कार्रवाई भी की थी, बावजूद इसके भी ये दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे थे, तो ऐसे दुकानदारों के नहीं मानने पर सख्ती दिखाते हुए जब ADM मंजूषा राय किला रोड क्षेत्र पहुंची तो कई दुकानें खुली मिली, जिसपर एक जूता चप्पल व्यवसायी को ADM ने पहले फटकार लगाई।
दुकानदार ने बताया कि अंदर घर है इस वजह से आना जाना पड़ता है और इसी वजह से दुकान को खुला रखना पड़ता है लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो सिर्फ दुकान थी अंदर घर नहीं, इस पर दुकानदार के झूठ पर ADM अपना आपा खो बैठी और वहीं बाजार में उस दुकानदार को जमकर थप्पड़ जड़ दिया। गुस्से में ADM यह भी नहीं देख पाई की वह व्यवसाई एक बच्चा था जिस पर मंजूषा विक्रांत राय ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया और दुकान से बाहर निकाल कर उस को बीच सड़क पर तमाचा मार दिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह मामला 2 दिन पुराना है।