G-LDSFEPM48Y

ICMR ने दी चेतावनी डेंगू का D2 वैरिएंट है खतरनाक  

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म भी नहीं हुई है और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में डेंगू बुखार ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। यूपी में पिछले 15 दिनों में डेंगू बुखार की वजह से काफी मौतें हो रही है। इनमें भी प्रमुख रुप से फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा में इसका असर ज्यादा दिख रहा है। वहीं ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि डेंगू बुखार से मरने वाले बच्चों और वयस्कों के टेस्ट से पता चला है कि उनमें डेंगू का D2 वैरिएंट पाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि डेंगू का DEN 2 स्ट्रेन जानलेवा हैमरेज की कारण बन सकता है।

इसलिए उन्होंने सलाह दी कि जैसे ही किसी को बुखार हो, वह तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच कराए। क्या हैं इसके लक्षण डॉक्टरों के मुताबिक डेंगू के DEN 2 वैरिएंट के शुरुआती लक्षणों में मरीज को तेज बुखार होना, शरीर में प्लेटलेट्स में गिरावट आना, रक्तस्रावी बुखार, अंग विफलता और डेंगू शॉक सिंड्रोम शामिल है। विशेषज्ञों का दावा है कि वायरल सीरोटाइप का 99 प्रतिशत मामलों में इलाज संभव है, बशर्ते मरीज की उचित देखभाल की जाए। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने भी बताया कि D2 का इलाज संभव है।

इसके लिए सबसे जरूरी है कि समय रहते अस्पताल पहुंचा जाए। अगर सामान्य बुखार भी हो रहा है, तो बिना देरी के अस्पताल का रुख करें। इन दिनों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में डेंगू और वायरल बुखार का असर देखा जा रहा है। चिंता की बात यह है कि इस साल मरीजों में बच्चों की तादाद कुछ ज्यादा है। हाल ही में दिल्ली में भी डेंगू ने काफी कहर बरपाया था। माना जा रहा है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में जो आउटब्रेक देखने को मिल रहा है, वह D2 की वजह से ही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!