الرئيسية होम पहचान की दीदी के घर नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों में एक सब...

पहचान की दीदी के घर नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों में एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल

भानुप्रतापपुर। अंतागढ़ ब्लाक के लामकन्हार गांव की एक नाबालिग लड़की से 3 लोगों द्वारा गैंगरेप करने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है, इस कृत्य में पुलिस विभाग का एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल बताया गया है। मामला सात दिन बाद उजागर हुआ है।

पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार मामला होली के दिन यानी 29 मार्च का है। 17 वर्षीय बालिका भानुप्रतापपुर अपने पहचान वाली दीदी के घर आई हुई थी इस दौरान रात्रि 8 बजे 3 लोगों ने घर पहुँचकर नाबालिग से गैंगरेप किया।

पीड़िता ने बताया इस घटना में उसके पहचान वाली दीदी का भी हाथ है, उसी ने ही तीनों युवकों को घर पर बुलाया और दरवाजा बंद कर दिया और किसी को भी इसकी जानकारी बताने के लिए मना किया था

जब पीड़िता का तबीयत खराब हुआ तब इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने दोस्त को बताया और 4 अप्रैल को भानुप्रतापपुर थाना पहुँच कर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी एवं उसके दो दोस्तों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version