पटना |बिहार की (Nitish Sarkar) अब उन लोगों पर सख्त कार्रवाई का मन बना रही है जो सरकार (Sarkar) की छवि खराब करने के लिए विधायकों,मंत्रियों (MLAS, Ministers) के खिलाफ (social media) पर टिप्पणी करते हैं MLA राज्य के आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नैय्यर हसनैन खान ने राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख सचिवों सरकारी अधिकारियों (Government officials) मंत्रियों सांसदों (MLAs) और किसी विभाग के प्रमुखों के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए सूचित किया है एडीजी नायर हसनैन खान ने लिखा कि सरकार से और यह अनुरोध किया जाता है |
ये भी पढ़े : इंदौर में 5 साल की छात्रा को ड्रग्स और शराब देकर किया गैंगरेप
कि इंटरनेट पर आपत्तिजनक, मानहानि या गलत और भ्रामक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ अपराध शाखा को पहचानने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए सूचित करें। बता दें कि आर्थिक अपराध शाखा राज्य में साइबर अपराध शाखा की नोडल एजेंसी है।
ये भी पढ़े : SDM और तहसीलदार 24 घंटे से लापता , सूचना देने पर MLA ने किया इनाम का ऐलान
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप