जबलपुर | मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं तक CM शिवराज सिंह चौहान का मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और कालाबाजारी पर कड़ी कार्रवाई का मैसेज नहीं पहुंचा है। अगर मैसेज मिला यह तो वह मानने को तैयार नहीं हैं। जबलपुर में भाजपा के मंडल महामंत्री और एक अन्य नेता बिना मास्क के ही घूम रहे थे। पुलिस की महिला कांस्टेबल ने जब उन्हें रोका तो वह अभद्रता पर उतर आए।
चालान को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। चिल्लाकर बोले- एसपी और कलेक्टर को यहीं पर बुलाओ। वर्दी उतरवा दूंगा। दूसरों पर सख्ती दिखाने वाले पुलिस वाले इसके बाद हाथ जोड़ते दिखे। वरिष्ठ अधिकारियों से उम्मीद थी कि सपोर्ट करेंगे, लेकिन वहां से भी फटकार ही मिली। पुलिस को माफी मांगनी पड़ी।
जिले में कलेक्टर के आदेश पर धारा 144 लागू करते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा है। बिना मास्क और बेवजह निकलने पर चालानी कार्रवाई का सख्त आदेश है। पर शायद यह बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों पर यह लागू नहीं होता। तभी तो विजय नगर थाने की महिला कांस्टेबल गरिमा व अन्य के एकता चौक पर रोके जाने पर बीजेपी के मंडल पदाधिकारी उखड़ गए। उनके दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल भाजपा मंडल महामंत्री पुष्पराज पटेल, रंजीत ठाकुर, ऋषभ दास में दो बिना मास्क में अहिंसा चौक से निकल रहे थे। वहां पुलिस की चेकिंग लगी थी। लेडी कांस्टेबल गरिमा ने तीनों को रोक कर बिना मास्क में मिलने पर चालान बनाने की बात कही। इसी पर वे हंगामा करने लगे। वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए वे सड़क पर बैठ गए। चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगे कि यहीं एसपी-कलेक्टर को बुलाओ, तभी उठेंगे।