भोपाल | अक्षय तृतीया के दिन शादियों को लेकर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी का आदेश सुर्खियों में है. कोरोना कर्फ्यू के चलते किसी भी जगह पर विवाह समारोह आयोजित नहीं होंगे. विवाह समारोह आयोजित होने पर संबंधित सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त की जाएगी तो सुपरवाइजर को निलंबित किया जाएगा. अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त के चलते बड़ी संख्या में विवाह समारोह आयोजित होते है. कोरोना कर्फ्यू के चलते शादियों पर फिलहाल प्रतिबंध है. सुपरवाइजर को कार्यकताओं के जरिए अपने-अपने सेक्टर में होने वाली शादियों की जानकारी जुटानी होगी. शादियों की जानकारी विभाग के साथ संबंधित थाने में देनी होगी.
कलेक्टर ने सामूहिक विवाह रोकने दिए निर्देश
अक्षय तृतीया के दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों में सामूहिक विवाह समारोह के साथ बाल विवाह भी आयोजित होते हैं. ऐसे में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है,बाल विवाह और विवाह समारोह होने से पहले ही रोके जाए. कलेक्टर ने सामूहिक विवाह समारोह की आड़ में बाल विवाह रोकने 11परियोजनाओं के परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया है. विवाह की सूचना देने के लिए अधिकारियों के नम्बर भी जारी किए गए है