होमवर्क नहीं किया तो, नर्सरी क्लास के बच्चे को टीचर ने बेरहमी से पीटा

इंदौर। इंदौर में नर्सरी में पढ़ने वाली चार साल की मासूम होमवर्क नहीं कर पाई तो टीचर ने उसे बुरी तरह पीट दिया। बच्ची के गाल और चेहरे पर हाथ के निशान पड़ गए। बच्ची के चेहरे पर नाखून के निशान भी हैं। बच्ची के पिता ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। घटना खजराना के खिजराबाद स्थित एमजीएन स्कूल की है। इसका पता तब चला जब दोपहर में मासूम अलमीरा खान की छुट्‌टी हुई। वह इसी स्कूल की कक्षा 2 पढ़ने वाले उसके भाई आहिल के साथ घर पहुंची। बच्ची को रोते हुए और चेहरे पर निशान देखे तो मां ने कारण पूछा। बच्ची ने होमवर्क नहीं करने के कारण टीचर मेहरुन्निसा खान द्वारा पिटाई की बात कही।

 

अलमीरा और बेटे आहिल को लेकर उनकी मां एमजीएन स्कूल पहुंचीं, तो स्कूल प्रबंधन की ओर से ठीक से बात नहीं की गई। पुलिस से शिकायत की बात कही तो माफी मांगने लगे। इसके बाद मां ने बच्ची के पिता तस्लील खान को जानकारी दी। तस्लील ने बच्ची का मेडिकल कराने के बाद खजराना थाने शिकायत में कर दी। तस्लील ने बताया कि इसी टीचर ने एक माह पहले भी बच्ची को पीटा था।

 

एमजीएन स्कूल के संचालक जेन उर्फ विक्की कुरैशी ने बताया कि वह गुरुवार को भोपाल गए थे। प्रिंसिपल नसीम खान भी स्कूल में नहीं थीं। उन्हें टीचर मेहरुन्निसा खान के द्वारा मारपीट की जानकारी मिली है। इस मामले में कोर कमेटी को जानकारी दी है। टीचर पर कार्रवाई की जाएगी। वैसे टीचर ने भी बच्ची के परिजनों से माफी मांगी थी।

जानकारी के अनुसार बातब्दमामले में खजराना थाने के एएसआई दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। बच्ची को पीटने के मामले में स्कूल संचालक के बयान लिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!