वैक्सीन की ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पा रही तो ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने अस्पताल पहुंच रहे युवा

ग्वालियर में 18+ उम्र वालों के लिए वैक्सीन लगवाना किसी संघर्ष से कम नहीं है। युवाओं में उत्साह काफी ज्यादा है, लेकिन शासन के पास वैक्सीन कम हैं। यही कारण है कि हर दिन सिर्फ 100 युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। हालत यह है कि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग नहीं मिल रही है। ऐसे में JAH (जयारोग्य अस्पताल) में 18+ उम्र वाले ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी पहुंच रहे हैं। पर उन्हें समझाया जा रहा है कि उनके लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नहीं है।

18+ उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन के तीसरे दिन शुक्रवार को JAH में सुबह से ही युवा पहुंच गए। सुबह 7 से 8 बजे के बीच काफी भीड़ वहां हो गई थी, जबकि 9 बजे से वैक्सीन लगनी थी। सुबह 11 बजे तक जिनके स्लॉट बुक थे उनको वैक्सीन लगाई गई। 11 बजे तक करीब 25 युवा वैक्सीन लगवा चुके थे। जिन्होंने वैक्सीन लगवाई वह काफी खुश नजर आए।

जिले में अभी 18+ उम्र वालों की संख्या लगभग 10 लाख से अधिक है। इसमें 18 से 44 साल के लोग शामिल हैं। इनको वैक्सीन की शुरूआत तो हो चुकी है, लेकिन वैक्सीन कम है और संख्या ज्यादा इसलिए हर दिन सिर्फ 100 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। इनको भी ऑनलाइन स्लॉट बुक करना पड़ता है। पर वैक्सीन का उत्साह इतना ज्यादा है कि तीसरे दिन भी सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच आधा सैकड़ा युवा JAH के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गए थे। इसमें ज्यादातर ऐसे लोग थे जिनको ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग नहीं मिली थी, लेकिन वैक्सीन को लेकर उत्साह उन्हें यहां तक खींच लाया। यहां JAH में वह ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बहस करते नजर आए। जब उन्हें समझाया गया कि 18+ उम्र वालों के लिए ऑफलाइन की कोई व्यवस्था नहीं है तो पहले बहस की, लेकिन बाद में निराश लौटना पड़ा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!