यातायात नियम तोड़ने वालो पर होगी कारवाही, कटेगा ई-चालान

भोपाल। राजधानी में ई-चालान को गंभीरता से ना लेने वाले वाहन चालकों की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। दरअसल ट्रैफिक सिग्नल और नियम तोड़कर निकलने वाले वाहन चालकों की आईटीएमएस ने सूची तैयार कर ली है। यह सूची पुलिस विभाग को सौंपी जाएगी। आज से आईटीएमएस में बहन का नंबर फिट कर अलर्ट जनरेट कर दिया जाएगा। इससे नियम तोडऩे वाले वाहन चालक जैसे ही इन सिग्नल से गुजरेंगे, तुरंत ही पुलिस को सूचना मिल जाएगी और अगले सिग्नल पर इन वाहनों को रोककर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। ट्रैफिक तोड़कर गुजरने वाले चालकों को अब आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा।

सड़क पर उतरते ही राडार में आ जाएंगे चालक

नियमित रूप से ट्रैफिक सिग्नल तोडऩे वालों का वाहन नंबर आईटीएमएस सॉटवेयर में फीड कर देगा। वाहन के सड़क से गुजरते ही आईटीएमएस में अलर्ट जारी हो जाएगा। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस तक यह सिग्नल पहुंचेंगे और वह तुरंत बाहन चालक पर कार्रवाई कर सकेंगे। यह सारी प्रक्रिया ऑटोमेटिक होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!