धर्मेन्द्र शर्मा ,ग्वालियर। शहर में सोमवार से अगर किसी ने भी तय रफ्तार से तेज गाड़ी चलाई या फिर किसी चौराहे पर लगे रेड लाइट सिग्नल को तोड़ा, तो सीधे उसके घर नियम तोड़ने पर चालान पहुचेगा। जिसको लेकर स्मार्ट सिटी ने अपने कमांड सेंटर पर तैयारी कर ली है। इसको लेकर बकायदा शनिवार को निरीक्षण किया गया है और सब कुछ ठीक होने के बाद अब इसे लागू किया जा रहा है।
दरअसल ई चालान की व्यवस्था पहले से ही ग्वालियर शहर में लागू कर रखी थी। लेकिन कोरोना महामारी संक्रमण होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से इसको लेकर स्मार्ट सिटी ने पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने स्मार्ट सिटी में बने कमांड सेंटर पर बकायदा स्पीड राडार एवं रेड लाइट तैयारीयो का निरीक्षण किया है और दोबारा से इसे सोमवार से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
जिसके बाद अब ऐसे लोगों की खैर नहीं जो तेज रफ्तार से बाहर दौडाते हैं और रेड सिग्नल को भी तोड़ने से परहेज नहीं करते हैं। ऐसे लोगों पर अब शहर के चौराहों पर लगे करीब 300 कैमरे नजर रखेंगे और सीधे नियम तोड़ने वाले लोगों के घर चालान पहुंचेगा। ताकि शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से सुधारा जा सके।