الرئيسيةहोमआपके पास है जनधन अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये...

आपके पास है जनधन अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना होगा लाखों का नुकसान

अगर आपने प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana) के तहत जनधन खाता (Jandhan Account) खुलवाएं हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, सरकार ने बैंकों को कहा है कि 31 मार्च, 2021 तक सभी खाते ग्राहकों के आधार (Aadhaar) से लिंक कर लिए जाएं. सरकार कहा कि 31 मार्च हर खाते में जहां PAN जरूरी और उपयुक्त हो, वहां पैन होना चाहिए और आधार हर अकाउंट के लिए है. अगर आपके पास जनधन अकाउंट है तो आप अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें, नहीं तो 2.30 लाख रुपए का फायदा आप नहीं ले पाएंगे.

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से 41 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं. वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने वाली इस योजना के तहत जनधन खातों की कुल संख्या 41.75 करोड़ हो गई. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी. उसी साल 28 अगस्त को इस योजना को शुरू किया गया था.

मिलता है 2.30 लाख का इंश्योरेंस

>> जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ-साथ रुपे कार्ड उपलब्ध कराया जाता है.
>> इस डेबिट कार्ड पर 1 लाख रुपये एक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री में मिलता है.
>> वहीं 28.8.2018 के बाद खुले जनधन खातों पर एक्सिडेंट इंश्योरेंस को बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है.
>> इसके अलावा इस कार्ड पर 30,000 रुपए का फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है.
>> यह इंश्योरेंस उन जनधन खाताधारकों को मिलेंगे जिन्होंने 15.8.2014 से 31.1.2015 के बीच खाता खुलवाए हैं.

ऐसे जनधन खाते को आधार से करें लिंक

>> आधार को अगर आप ऑनलाइन तरीके से अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं तो आपका उस बैंक के लिए इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव होना जरुरी है.
>> अगर आपका नेट बैंकिंग एक्टिव है तो अपना नेट बैंकिंग लॉग इन करें.
>> लॉग इन करने के बाद आपको आधार नंबर को लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा.
>> अगर आप नेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप बैंक जाकर खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं.
>> जहां आपको आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी, अपना पासबुक ले जाना हो गा.
>> कई सारे बैंक अब मैसेज के जरिए भी खाते को आधार से लिंक कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!