25.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

अगले तीन दिन में नहीं जमा किया यह कागज तो बंद हो सकती है आपकी पेंशन

Must read

नई दिल्ली | हर साल पेंशनर्स को एक दस्तावेज बैंक में आवश्यक रूप से जमा करना होता है, जिसे जीवन प्रमाण पत्र या Life Certificate कहते हैं. यह प्रमाण पत्र पेंशनर्स के लिए सबसे आवश्यक होता है, क्योंकि यह बताता है कि आप जीवित है. अब इस प्रमाण पत्र को जमा करने की आखरी तारीख नजदीक आ गई है. ऐसे में अगर आप पेंशनर हैं तो जल्द ही इस दस्तावेज को जमा कर दें. बता दें कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखरी तारीख 28 फरवरी है, इसलिए आपके पास सिर्फ 3 दिन बाकी है|

बता दें कि जीवन प्रमाण पत्र अक्टूबर-नवंबर के महीने में जमा करवाना होता था. लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से इसे जमा करवाने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में आपको बताते हैं कि आप किस तरह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और कैसे अपना जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर सकते है

इंडिया पोस्ट पेमेंट की ओर डोर स्टेप सर्विस डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट योजना शुरू की गई है. आईपीपीबी के माध्यम से ‘डीएलसी जमा करने के लिए डोरस्टेप सर्विस’ का लाभ लेने के लिए पेंशनभोगी ippbonline.com पर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया बिल्कुल ही आसान है. आप सीएससी, बैंक व सरकारी कार्यालयों की ओर से संचालित विभिन्न जीवन प्रमाण पत्र या किसी भी कंप्यूटर, मोबाइल पर उपलब्ध इसके एप्लीकेशन का प्रयोग कर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैबैंक ने भी सीनियर  सिटीजन के लिए डोर स्टेप बैंकिंग की शुरुआत की है

इसके जरिए आप बैंक के किसी भी कर्मचारी को घर बुला सकते है. इसके लिए आपको बैंक में फोन करके या एप्लीकेशन के जरिए अप्लाई करना होगा, इसके बाद बैंक कर्मचारी खुद घर आकार आपका काम कर देगा अब आप खुद घर बैंठे एप्लीकेशन के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते है. इसके लिए आपको इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी और उसके बाद इस एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्टर होने के बाद आपको जीवन प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करना होगा.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!