ग्वालियर। पंचायत चुनाव के लिए बनाई जा रही 194 देसी शराब की पेटी को आज ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने जप्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत 9 लाख रुपए बताई गई। और मौके पर से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पनिहार क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर ओ पी की अवैध शराब बनाई जा रही है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब का कारवां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच व थाना परिहार की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के स्थान पर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान पुलिस टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति टाटा सफारी गाड़ी में शराब की पेटियां भरते हुए दिखे तभी उन दोनों ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस की मदद से धर दबोचा जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 10 पेटी देसी शराब मसाला की मिली जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त किया गया। संदिग्ध व्यक्ति जिस कमरे में से अवैध शराब को वाहन में रख रहा था। उस कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को काफी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने का बारदाना मिला इस शराब की पैकिंग का बारदाना की कीमत 3 लाख तथा एक टाटा सफारी गाड़ी जप्त की गई।
जानकारी के अनुसार बात दे पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए ओपी से अवैध शराब बनाई जा रही थी। मौके पर से उस फॉर्म का मालिक फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। पकड़े हुए आरोपियों के खिलाफ ताना पर यार में आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।