भोपाल में आबकारी विभाग लगातार शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। गुरुवार दोपहर टीम ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के सामने पूर्व
मंत्री के होटल से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। मौके से 20 शराब की पेटियों के साथ दो आरोपियों को गिरतार किया। आरोपी कबाड़ से भरे ट्रक से इसे सप्लाई करने जा रहे थे। यह शराब पुखराज होटल से सोम ग्रुप के किसी बंद बार ले जाना बताया गया है। मामले में होटल प्रबंधन का कहना है कि हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। हमारे यहां
- पिछले हिस्से में यह बार किराए पर है। आबकारी विभाग की टीम के अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार दोपहर हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास पुखराज होटल से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। मौके पर दबिश देकर दो आरोपी और ट्रक को जब्त किया। यह होटल के पिछले हिस्से से शराब लेकर सोम ग्रुप के एक बार तक पहुंचाई जानी थी। पूछताछ में आरोपियों के साथ 20 पेटी अवैध शराब भी पकड़ी गई। मामले में पुखराज होटल के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि शराब वहीं से जब्त की गई है। इसके साथ सोम ग्रुप और अन्य संबंधित सभी जिम्मेदारों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।