ऊंचे दामों पर किराना दुकान पर बेच रहा था अवैध यूरिया, 36 बोरियां जब्त

राजगढ़।राजगढ़ जिले के माचलपुर थाने के पोल खेड़ा में किराना दुकान पर अवैध रूप से यूरिया खाद को ऊंचे दामों पर बेचे जाने की शिकायत मिली थी। खिलचीपुर एसडीएम पल्लवी वैद्य के निर्देश पर थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार माचलपुर ने ग्राम पोल खेड़ा गांव में जाकर जयेश किराना स्टोर पर कार्रवाई की। कार्रवाई में किराना दुकान से 36 बोरी अवैध यूरिया जब्त किया गया है। बालचंद पिता किशन माली के यहां 36 बोरी यूरिया NFL कंपनी की खाद रखी मिली है व एक बोरी खुली हुई थी। किसानों ने शिकायत की गई थी कि दुकानदार द्वारा ऊंचे दामों पर यूरिया का विक्रय किया जा रहा है। इस पर अनुभाग अधिकारी कृषि एम एल बिजावर को बुलवाकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पंचनामा बना कर यूरिया की जब्ती करवाई गई और प्रकरण माचलपुर में कायमी के लिए प्रस्तुत किया गया।

 

वही एसडीएम पल्लवी वैद्य ने बताया कि किसानों की शिकायत मिलने पर किराने की दुकान पर दबिश देकर 36 बोरी खाद बरामद की है। किराना व्यापारी के विरुद्ध आवश्यकता वस्तु अधिनियम 3/7 उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के अंतर्गत एफआईआर माचलपुर थाने में दर्ज कराई है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!