ग्वालियर | मध्य प्रदेश उपचुनाव Bye election में डबरा सीट से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ( BJP candidate Imrati Devi) ने शुरुआती रुझानों में बढ़त देखने के बाद अपने जीत का दावा कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे (Congress candidate Suresh Raje) पीछे चल रहे हैं| इमरती देवी ने कहा, ”शुरुआती रुझान में ही समझ में आ रहा है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में जीत रही है, कमलनाथ Kamal Nath जी ने मुझे जो अपशब्द (Abusive language) कहे, जनता उसका आज जवाब दे रही है.” कमलनाथ के मध्य प्रदेश में जीत के दावे पर इमरती देवी ने कहा, ”दावे करने में कोई बुराई नहीं है|
आपको बता दें कि इमरती देवी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था. वह कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं और शिवराज सरकार (Shivraj government) में भी इसी विभाग की जिम्मेदारी उन्हें मिली है. उपचुनाव (Bye election) प्रचार के दौरान डबरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने इमरती देवी को ‘आइटम’ (item) कह दिया था. जिस पर काफी विवाद हुआ था. कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरती देवी मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगी थीं|