ग्वालियर। पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मंगलवार काे भाेपाल में सीएम शिवराज सिंह चाैहान से मुलाकात की। इस दाैरान उन्हाेंने क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास कार्याें काे लेकर सीएम से चर्चा की है। साथ ही अनुराेध किया कि क्षेत्र में विकास कार्याें काे तेज गति से पूरा किया जाए। जिससे क्षेत्र के लाेगाें काे जल्दी से जल्दी इसका लाभ मिल सके।
बात दे पूर्व मंत्री इमरती देवी ने सीएम से मुलाकात के दाैरान डबरा विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान काे लेकर चर्चा की है। साथ ही अतिवृष्टि से पीड़ित हुए लाेगाें काे प्रदान की गई सहायता काे लेकर भी सीएम का आभार जताया है। इसके अलावा डबरा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याें की स्थिति से भी सीएम काे अवगत कराया है।
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अनुराेध किया कि क्षेत्र में जारी विकास कार्याें काे तेज गति से पूरा करने की जरूरत है, इसके लिए अधिकारियाें काे निर्देशित करने का अनुराेध भी किया है। सीएम ने चर्चा के दाैरान पूर्व मंत्री इमरती देवी काे टीकमगढ़ जिले में प्रथ्वीपुर विधानसभा सीट पर हाेने वाले उपचुनाव में प्रचार अभियान में शामिल हाेकर पार्टी प्रत्याशी काे सहयाेग करने की जिम्मेदारी साैंपी है।
Recent Comments