ग्वालियर। प्रदेश के लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी अपनी विधानसभा क्षेत्र डबरा में बिजली कटौती से परेशान होकर शिकायत करने खुद आज ऊर्जा मंत्री के बंगले पर पहुंच गई। इमरती अपने साथ व्यापारी और पार्षदों को लेकर आई थी। इमरती ने कहा कि डबरा शहर में और ग्रामीण क्षेत्र में कई घंटे लाइट कटौती हो रही है। गर्मी में लाइट कटौती से जनता बेहाल है। जनता को बिजली मिल नहीं रही है।
लेकिन डबरा में बिजली बिलों के नाम पर जनता से जमकर वसूली हो रही है। डबरा में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब है। डबरा में पहली बार ऐसी स्थिति बनी है कि बिजली कटौती से डबरा त्रस्त हो गया। इसके लिए उन्होंने डबरा शहर के बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।