18.5 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

IMD का अलर्ट, आज इन राज्यों में होगी बारिश

Must read

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों में मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। इस साल गर्मी के मौसम में भी कई राज्यों में बारिश देखने को मिली। इस कारण से लोगों को भले ही गर्मी से राहत मिली हो लेकिन मौसम वैज्ञानिक भी मानसून के लिए अच्छे संकेत नहीं मान रहे हैं।

 

आमतौर पर यह माना जाता है कि जब नौतपा की शुरुआत होती है तो 9 दिनों की अवधि में बहुत तेज धूप पड़ती है। हिंदू पंचांग के अनुसार नौतपा की शुरुआत 25 मई की रात 4 बजे से हो रही चुकी है और 9 दिनों तक यानी 2 जून तक भारी गर्मी पड़नी चाहिए थी लेकिन कई राज्यों में बारिश ने मौसम का पूरा गणित बिगाड़ दिया है। राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी के प्रकोप से लोगों को राहत मिली है।

 

मौसम विभाग ने सैटेलाइट इमेज देखकर कहा है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बदला रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि मई खत्म होने के साथ-साथ तेज धूप निकलना कम हो जाएगा।

 

मध्यप्रदेश में भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी रविवार देर रात तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश शुरु हो गई। कुछ इलाकों में पेड़ भी गिर गए हैं। तेज आंधी के कारण कुछ इलाकों में बत्ती गुल हो गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!