नई दिल्ली शक्तिशाली चक्रवाती तूफान टाउते गुजरात की ओर बढ़ रहा है. केरल और गोवा में इसके चलते भारी बारिश देखने को मिल रही है. इस तूफान को लेकर राज्य सरकारें अलर्ट है. राहत और बचाव दलों को मौके पर तैनात किया गया है. वहीं इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों पर भी देखने को मिल रहा है. टाउते के कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश (Heavy Rain) रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के कई स्थानों पर बारिश होगी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अरब सागर के तटीय इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तूफान टाउते के चलते रविवार शाम को मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मध्य प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन एवं जबलपुर संभागों तथा अन्य हिस्सों में रविवार शाम को हल्की बारिश हुई एवं कुछ स्थानों पर 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली
टाउते के चलते मध्य प्रदेश में नमी आ रही है, जिसके कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही हैं. बताया गया है कि सोमवार से अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश एवं 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैंउन्होंने कहा कि इसके अलावा, सोमवार से अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है
#CycloneAlert As per the latest Satellite observation (INSAT-3DR) at 0530 IST, the Vortex "Tauktae" has further intensified and now lay centered at 18.5N/71.6E, with a ragged eye. Convective bands are tightly wrapped. pic.twitter.com/9tjIpcv4mq
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 17, 2021