नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा में चूक पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में देश की सबसे बड़ी अदालत ने पीएम मोदी के उस दौरे की सभी डिटेल्स को सुरक्षित रखने को कहा था। यह काम पंजाब तथा हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को सौंपी गई थी। साथ ही कोर्ट ने अगली सुनवाई तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा था।
बात दे पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया गया था कि पंजाब सरकार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं, ऐसे में उसकी बनाई जांच कमेटी से कैसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद की जा सकती है। पूरे मामले में केंद्र और राज्य सरकारें आमने-सामने हैं। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट अपनी निगरानी में एक स्वतंत्र जांच कमेटी का गठन कर करती है।
Recent Comments