24.2 C
Bhopal
Saturday, September 21, 2024

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Must read

भोपाल। शहरों में मवेशी को सड़क या सार्वजनिक स्थान पर खुले में छोड़ना अब महंगा पड़ेगा। उच्च न्यायालय जबलपुर के अवमानना सहित अन्य याचिका में दिए गए निर्देश के मद्देनजर सरकार नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 और नगर पालिका अधिनियम 1961 में अध्यादेश के माध्यम से संशोधन करेगी। इसमें कोई भी जानबूझकर या उपेक्षापूर्वक किसी मवेशी या अन्य पशु को सड़क या अन्य सार्वजनिक स्थान पर खुला छोड़ता है या बांधता है तो उससे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगाइस पर अंतिम निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में नगर में विचरण करने वाले आवारा मवेशियों के संबंध में नियमित कार्रवाई, जुर्माने की राशि को लेकर निर्देश दिए थे।

अभी अधिनियम में आवारा मवेशियों के संबंध में दंड के जो प्रविधान हैं वे वर्तमान परिस्थितियों में अपर्याप्त हैं और पुनरावृत्ति होने पर क्या कार्रवाई की जाएगी, इसका प्रविधान भी नहीं है। इसे देखते हुए अधिनियम में संशोधन प्रस्तावित है। अभी विधानसभा नहीं चल रही है इसलिए अध्यादेश के माध्यम से अधिनियम में संशोधन प्रस्तावित किया गया है। इसमें सार्वजनिक स्थान पर मवेशी या अन्य पशु को खुला छोड़ता या बांधता है, जिससे यातायात को बाधा पहुंचती है या संपत्ति को नुकसान पहुंचता है तो संबंधित से जुर्माना वसूली जाएगा। यह पांच हजार रुपये तक होगा।

 

दतिया में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल की स्थापना प्रस्तावित है। अभी प्रदेश में एक मात्र पुलिस वाहन प्रशिक्षण शाला नौबस्ता रीवा में है। 1981 में इसकी स्थापना की गई थी, लेकिन तब पुलिस वाहनों की कमी थी। प्रदेश में नए थाने, चौकियों और कार्यालयों में नए पद बनने के कारण पुलिस वाहनों की संख्या बढ़ी है। गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दतिया में स्कूल की स्थापना से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के साथ छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले को फायदा होगा।

 

 

 

संत रविदास स्वरोजगार योजना, डा. भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना को स्वीकृति।

 

– घुमंतू और अर्द्धघुमंतू जनजाति विभाग का नाम बदलकर विमुक्त, घुमंतू और अर्द्धघुमंतू कल्याण विभाग किया जाएगा।

 

– प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर के चार पदों का निर्माण।

 

अस्पताल प्रबंधक के सात, सहायक अस्पताल प्रबंधक के 23, बायोमेडिकल इंजीनियर के 18 पदों का सृजन।

 

– मुंबई में 10 हजार 460 वर्गमीटर भूमि 85.76 करोड़ रुपये में सर्वाधिक बोली लगाने वाली कंपनी को दी जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!