भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में सीएम कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दे सकते हैं। इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर और डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर भी सीएम मंत्रिमंडल से चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना का संक्रमण दर घटा है। कई जिलों में कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल हो गया है। वहीं कुछ-कुछ जिलों में अब गिनते के मरीज मिल रहे हैं। एक्टिव केस 700 से कम है। वहीं डेल्टा प्लस वैरिएंट ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
डेल्टा प्लस वैरिएंट के प्रभाव को देखते हुए इसे तीसरी लहर का कारण भी बताया जा रहा है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार डेल्टा प्लस वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए हर स्तर से जुट गई है। अस्पतालों में सुविधा से लेकर टेस्टिंग बढ़ाने सहित कई बातों पर जोर देर रही है। वहीं आज कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी। संभावना जताई जा रही है कि सरकार बड़ा फैसला ले सकती है।