भोपाल । एमपी MP में आज शिवराज की अहम बैठकदोपहर 12 बजे से होने जा रही है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती हैं। इतना ही इसमें किसानों और आम जनता को लेकर भी कई अहम फैसले हो सकते हैं। इसी के साथ ये भी संभावना जताई जा रही है कि पन्ना में कृषि महाविद्यालय की स्थापना को लेकर भी चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है।
आपको बता दें आज की कैबिनेट में जो सबसे अहम मुद्दा माना जा रहा है वह है भोपाल की तीन तहसीलों की जगह 5 तहसीलें किए जाने का। गौरतलब है राजधानी भोपाल के बैरसिया हुजूर और कोलार में 3 तहसीलें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि नए प्रस्ताव के तहत हुजूर और कोलार तहसील के पुनर्गठन कर संत हिरदाराम नगर और महाराणा प्रताप नगर सहित तात्या टोपे नगर तहसील के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा सकता है। इतना ही नहीं अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार राजधानी में जनसंख्या के अनुसार क्षेत्रफल का दायरा भी बढ़ाने के चलते यहां शहरी क्षेत्र में 4 नई तहसीलें के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा दूसरे जिलों की बात करें तो खंडवा, सिंगरौली, आगर मालवा जिले में भी नई तहसीलों के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किए जा सकते हैं।
इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर
7 नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
पन्ना में एग्री कल्चर कॉलेज को हरी झंडी मिल सकती है।
राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी में पदों के पुनर्संयोजन की संभावना जताई जा रही है।
कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में कौशल विकास योजना का अनुमोदन किया जा सकता है।
चेंटीखेडा वृहद सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति मिल सकती है।
आज होनेे वाली इस शिवराज कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश पावर जेनरेट कंपनी की पूंजीगत योजना अमरकंटक ताप विद्युत गृह में विस्तार इकाई को बढ़ाने पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें जिसमें विद्युत गृह सिंचाई में विस्तार इकाई 660 मेगावाट की स्थापना का अनुमोदन कैबिनेट में किया जा सकता है। इस योजना में होगा ये कि इसमें खर्च होने वाली राशि को प्रशासकीय की मंजूरी प्रदान की जा सकती है। जिसके बाद इस प्रोजेक्ट पर आगे कार्य को गति मिल सकती है।