ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत अभी हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं चल रही है। ये परीक्षाएं 17 व 18 फरवरी से शुरू हुई हैं और आगामी 10 से 12 मार्च तक ये परीक्षाएं चलेंगी। इस बार समय से बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो सके और समय से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाए, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दो चरणों में मूल्यांकन का कार्य कराया जाएगा।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार की गई योजना के तहत आगामी 28 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं का मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू कर दिया जाएगा। तब तक दोनों कक्षाओं की आधी परीक्षाएं निबट चुकी होंगी, ऐसे में परीक्षा के साथ-साथ ही मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ग्वालियर में इसके लिए कंपू स्थित पद्मा विद्यालय में केंद्रीय मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए ग्वालियर अंचल के जिलों के बजाय अन्य संभागों के जिलों की कापियां यहां चेक करने के लिए भेजी जाएंगी।
केंद्रीय मूल्यांकन के तहत पद्मा विद्यालय में कापियां रखी जाएंगी और मूल्यांकन कर्ताओं को विद्यालय में आकर ही कापियां चेक करनी होंगी। इससे मूल्यांकन की पारदर्शिता भी बरकरार रहेगी। इसके बाद बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने तक प्रयास किए जाएंगे कि केंद्रीय मूल्यांकन के जरिए एक चरण में काम पूरा हो जाएगा। एक मार्च से 12 मार्च तक होने वाले पेपरों के लिए मूल्यांकन परीक्षा के बाद शुरू किया जाएगा। हर वर्ष मंडल द्वारा जून माह में रिजल्ट घोषित किया जाता है, लेकिन तब परीक्षाएं भी मार्च से अप्रैल के बीच होती थीं। इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू की गई हैं। ऐसे में उम्मीद यह जताई जा रही है कि मूल्यांकन का कार्य अधिकतम डेढ़ माह में पूरा हो जाएगा और हाई स्कूल व हायर सेकेंड्री का रिजल्ट मई माह में घोषित हो जाएगा। साथ ही नया सत्र भी समय पर शुरू हाे सकेगा।