MP बोर्ड के 10वी व 12वी छात्रों के लिए जरूरी खबर

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं, इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। पद्मा स्कूल स्थित मूल्यांकन केंद्र में गोपनीय सामग्री 12 फरवरी को आ जाएगी और इसके बाद 13 और 14 फरवरी को जिले के परीक्षा केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा। कॉपियां पिछले साल परीक्षा के लिए आई थीं, वहीं उपयोग होंगीं। पद्मा हायर सेकंडरी स्कूल स्थित नोडल सेंटर के सहायक केंद्राध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के अनुसार कॉपियों पर नंबर और बार कोड दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं की तिथि दो माह पहले घोषित कर दी थी, इसे बाद कोरोना की तीसरी लहर आ गई और परीक्षा आगे बढ़ाए जाने जैसी संभावना बनने लगी थी लेकिन कोरोना कम हुआ तो परीक्षा समय पर कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई।

बोर्ड ने परीक्षा के दौरान दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग एवं हाथ की हड्‌डी टूट जाने अथवा हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ छात्रों परीक्षा में कुछ सुविधाएं देने का भी फैसला किया है। ऐसे छात्र लिखने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं। उन्हें विषय चयन, अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कंप्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा दी जाएगी। 2021-22 की 9 से 12वीं तक के दिव्यांग छात्र जिनमें श्रवण क्षमता बाधित, बोलने में असमर्थता, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिस्ऑर्डर, क्रोनिकल न्यूरोलॉजिकल कन्डीशन, पर्किंसन डिसीज हीमोफीलिया, थेलीसीमिया, स्किल सेल डिसीज वाले छात्रों को राहतें दी जाएगीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!