Saturday, April 19, 2025

MP बोर्ड 10वीं व 12वीं छात्रों के परीक्षा परिणाम को लेकर जरूरी खबर

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिम ) की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के बाद अब विद्यार्थी परिणाम का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। अब तक 80 फीसद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी होने की संभावना है। 24 से 30 अप्रैल के बीच परिणाम जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

 

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पांच मार्च से शुरू हुआ था। दरअसल, दसवीं-बारहवीं के एक करोड़ 30 लाख की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में 30 हजार शिक्षक लगे हुए हैं। माशिम की ओर से दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित किए गए थे। इस बार प्रदेश भर से करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। अब विद्यार्थी बेसब्री से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में माशिम जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा। माशिम की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड किए जाएंगे।

 

 

माशिम बोर्ड परीक्षा का परिणाम आमतौर पर परीक्षा खत्म होने के 40 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाता है। हर साल अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के दूसरे सप्ताह तक एक साथ दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाते थे। पिछले दो साल 2020 और 2021 में कोविड संक्रमण के कारण चार जुलाई और 27 जुलाई को परीक्षा परिणाम जारी किए गए थे। पिछले साल परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। पिछली कक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किए गए थे। इस कारण दोनों कक्षाओं का परिणाम सौ फीसद रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!