धार्मिक आयोजन में सरपंच ने बुलाया बालाओं को फिर किया अश्लील डांस

मंदसौर। मंदसौर के संजीत में फोसरी माता मेले में धार्मिक आयोजन के नाम पर बालाओ के फूहड़ डांस का आयोजन किया गया। मेले में बुलाई गई आर्केष्ट्रा में बीते 3-4 दिन से अश्लील डांस आयोजन हो रहा था। बालाओं के ठुमकों पर धराब के नशे युवा नोटो की बारिश कर कर रहे थे ।इसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए। माता मेले मे फूहड़ डांस की शिकायत के बाद आधी रात नाहरगढ़ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर पहुंचे और बालाओं के फूहड़ नृत्य को बंद करवाया ।

 

माता मेले में अश्लील डांस की शिकायत बीजेपी नेता मांगीलाल डांगी ने की थी। उधर पुलिस ने आयोजन बंद करवाया तो गांव का सरपंच मोहनलाल मीणा भड़क उठे। सरपंच ने शिकायत करने वाले डांगी को धमकाया और देख लेने की धमकी दे डाली। इसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता की शिकायत सरपंच के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज किया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!