ग्वालियर। शहर में आपने श्रीमद् भागवत कथा के छोटे बड़े आयोजन होते देखे होंगे और उनमें कथा का ज्ञान देते महाराज जी और पंडाल में बैठे भक्त श्रोताओं को कथा सुनते हुए भी देखा होगा। लेकिन कभी आपने भागवत कथा आयोजन में शराब और नशे के दुष्परिणामों के बारे में प्रवचन देते हुए कभी किसी को सुना है।
बात दे यह पूरा नजारा गुड़ी गुड़ा का नाका कंपू स्थित नादरिया माता रोड पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में देखने को मिला है जहां कथा वाचक पंडित श्री कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने शराब और नशे के दुष्परिणाम बताएं और आयोजन में उपस्थित शराबबंदी आंदोलन शराब मुक्त मध्य प्रदेश के संयोजक शुभम चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की सराहना की।
इस मौके पर शराबबंदी आंदोलन के संयोजक शुभम चौधरी ने आंदोलन को गति देते हुए जन जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित श्रोतागणों को शराब ना पीने, ना पीने देने का संकल्प करवाया और वर्तमान व भविष्य की पीढ़ी के लिए शराब मुक्त, नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए आग्रह किया।