भिण्ड। हनुमान जन्मोत्सव पर रावतपुरा आए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भ्रमण के दूसरे दिन अफसरों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए। खासतौर से उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और उनके क्रियान्वयन के बारे में जाना और अफसरों को निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भिंड जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा और 15 जून से पहले 105 अमृत तालाब बनाए जाएंगे। यह तालाब पीएम मोदी के वाटर हार्वेस्टिंग के स्वप्न को भी पूरा करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने रावतपुरा सरकार के परिसर में रविवार सुबह आंवले का पौधा लगाया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने जिले के अफसरों की बैठक ली। बैठक के लिए जिले भर के अफसर पहुंच गए थे। उन्हाेंने बैठक में शासन की योजनाओं जैसे राशन वितरण, पीएम आवास, मनरेगा, अमृत तालाब, लाड़ली लक्ष्मी, आंगनबाड़ी अडॉप्शन,कन्या विवाह योजना,अपने गांव-अपने शहर के गौरव दिवस के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि जिले में शासन की योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन हो ,जिससे आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आये और उनके जीवन स्तर में वृद्धि हो।
साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया की माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहे। किसी भी प्रकार के माफिया को जिले में पनपने नही देना है। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भिण्ड अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि अमृत तालाब योजना के तहत 15 जून से पहले जिले में 105 तालाब बनाए जाएंगे। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाटर हार्वेस्टिंग का सपना पूरा होगा। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर रावतपुरा आए थे और हनुमान जी पूजा अर्चना की थी। इसके बाद उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया था। सुबह उन्होंने सपत्नीक आंवले का पौधा भी लगाया।