भिंड। ग्वालियर के भिंड जिले में दो बेटों ने अपने 70 साल के बुजुर्ग पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। जमीनी विवाद के चलते दोनों बेटों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग पिता को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गोविंद नगर में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग अतिबल यादव की हत्या उनके ही बेटों ने शनिवार की सुबह गोली मारकर कर दी।बताया गया है कि दोनों बेटों संजय और धर्मवीर के साथ उनके दो साथी भी मौजूद थे और उन्होंने सुबह चार गोलियां मारकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या की वजह के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। घटना के बाद से सभी आरोपी भी फरार हैं।दस वर्ष पहले दोनों भाइयों ने अपने एक भाई को जहर देकर मार दिया था। जिससे अतिवल सिंह अपने बेटों पर नाराज रहते थे। कल अतिबल सिंह जमीन जोतने गांव गए थे। नाराज होकर दोनों बेटों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया।
Recent Comments