भोपाल में लड़की ने ऑटो ड्राइवर को बीच सड़क पर जड़ा थप्पड़   

भोपाल। भोपाल में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ ऑटो की टक्कर के बाद एक युवती का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नाराज युवती ने बीच सड़क ऑटो ड्राइवर को तमाचा मारा। बीच सड़क काफी देर तक हंगामा होता है। इस वजह से ट्रैफिक भी जाम रही। अब इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना चूना भट्‌टी चौराहा की बताई जा रही है।

 

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में दोनों ही पक्ष के लोगों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि ऑटो की टक्कर के बाद युवती नाराज हो गई। वायरल हो रहे वीडियो में युवती द्वारा ड्राइवर को थप्पड़ मारता देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि फिलहाल यह मामला थाने नहीं पहुंचा है।

 

 

 

वायरल हो रहे वीडियो में ट्राउजर और शर्ट पहने युवती को एक युवक को थप्पड़ मारता देखा जा सकता है। बताया जाता है कि पिटने वाला युवक ऑटो चालक है। वह ऑटो से कोलार की तरफ जा रहा था। इस दौरान कार सवार युवती से उसका ऑटो टकरा गया। इसी बात पर नाराज युवती कार से उतरी और बीच चौराहे पर उसे थप्पड़ जड़ दिया।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!