धर्मेन्द्र शर्मा , ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग मंत्री एवं ग्वालियर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट कल बुधवार को बीजेपी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे पर 14 और 15 जुलाई को ग्वालियर आ रहे हैं। इस दौरान वे पूर्व मंत्री ,पूर्व विधायकों एवं पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही प्रभारी मंत्री सरकारी अस्पताल की निरीक्षण के साथ कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और संबंध विभाग जल संसाधन एवं मत्स्य विभाग विभाग की संभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
वही दूसरे दिन में 15 जुलाई गुरुवार को सुबह दतिया पीतांबरा पीठ के दर्शन के लिए जाएंगे और वापस लौट कर शहर में पार्टी के नेताओं से मुलाकात के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे। जिसके बाद शाम 7 बजे प्रभारी मंत्री ग्वालियर से इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट 14 जुलाई यानी कल बुधवार को सुबह 9 बजे गुना से ग्वालियर पहुंचेंगे। जहां पर वे राजमाता विजयाराजे सिंधिया, माधवराव सिंधिया और पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।
इस तरह रहेगा प्रभारी मंत्री का दो दिवसीय कार्यक्रम…
-सुबह 9:30 स्टेशन स्थित मंशापूर्ण हनुमान जी के दर्शन।
-10 बजे पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के घर मुलाकात।
– 11 बजे वरिष्ठ पत्रकार केशव पांडे के घर सुख संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे।
– 11:30 पर पूर्व सांसद अनूप मिश्रा से मुलाकात।
– दोपहर 12 बजे पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के निवास पर पहुंचेंगे।
– दोपहर 12:30 पर महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों साथ श्याम वाटिका में बैठक और भोजन करेंगे.
– दोपहर 2 बजे पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर।
– दोपहर 2:30 पर अजाक्स के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
– दोपहर 3:30 बजे पूर्व मंत्री माया सिंह के निवास पर पहुचेंगे।
– 4 बजे सांसद विवेक नारायण शेजवलकर 4:30 जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी के घर.
– 5 बजे पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, 5:30 संघ कार्यालय नई सड़क पहुंचेंगे.
– 6 बजे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात.
-शाम 7 बजे यशवंत इन्द्रपुरकर व 7:30: विमल गुप्ता के निवास पर.
– 8 बजे स्वर्गीय बैजनाथ शर्मा जी के निवास पर शोक संवेदना देंगे.
– 8:30 बजे मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के निवास पर रात्रि भोज और विश्राम करेंगे।
15 जुलाई गुरुवार को प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सुबह आप बजे दतिया पहुंचेंगे जहां पर वे पीतांबरा माई के दर्शन करेंगे
– दतिया से लौटने के बाद सुबह 9 बजे शासकीय अस्पताल का निरीक्षण करेंगे
– सुबह 9:30 बजे पूर्व मंत्री इमरती देवी से मुलाकात,
– सुबह 10 बजे पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल के घर.
– सुबह 10:30 तीसरी लहर की तैयारी की समीक्षा बैठक लेंगे,
– 11 बजे नगर निगम अधिकारियों और कमिश्नर के साथ बैठक लेंगे.
– सुबह 11:30 बजे जल संसाधन एवं मत्स्य विभाग के संभागीय अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागृह में बैठक.
– दोपहर 1 बजे मंत्री भारत सिंह कुशवाह से मुलाकात।
-दोपहर 1:30 पर वेद प्रकाश शर्मा के निवास पर आगमन.
– 3:30 बजे अशोक अर्गल पूर्व सांसद के यहां विवाह समारोह में शामिल होंगे
– शाम 4:00 बजे ग्वालियर से इंदौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।