थाने के सामने बदमाश ने मजदूर में गोपा चाकू, बदमाश ने पुलिस को भी दिखाया चाकू

इंदौर। इंदौर के व्यस्ततम पिपलियाहाना चौराहे पर तिलकनगर, एसटीएफ और सायबर थाने के सामने एक बदमाश ने मजदूर को चाकू मार दिया। तब यहां पुलिस चैकिंग चल रही थी। यह देख चौराहे पर चैकिंग कर रहे सूबेदार और सिपाही तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस ने बदमाश को पकड़ा तो वह पुलिस को ही चाकू दिखाने लग गया।

घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र के पिपलियाहाना चौराहे की है। सोमवार को देवेन्द्र (30) पुत्र निक्कम पिपलावदा निवासी संविद नगर को बदमाश जीतू ने चाकू मार दिया। देवेन्द्र चौराहे पर खड़ा था तभी जीतू वहां पहुंचा और रुपए मांगे। इस बात पर उसका देवेन्द्र से विवाद हो गया। देवेन्द्र खंडवा का रहने वाला है

 

सूबेदार ओर सिपाही ने पकड़ा तो चाकू दिखाने लगा बंगाली चौराहा पर ट्रैफिक संभाल रहे सूबेदार राजू सावले और आरक्षक अमर सिंह को राहगिरों ने बताया कि सड़क के दूसरी तरफ एक बदमाश ने युवक के गले में चाकू मार दिया है। सूबेदार और आरक्षक तत्काल मौके पर पहुंचे। बदमाश जीतू को पकड़ने की कोशिश की। यहां बदमाश ने उन्हें भी चाकू दिखाया। लेकिन दोनों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसे पकड़कर उसे तिलक नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी से चाकू भी जब्त किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!