ग्वालियर। पुलिस विभाग में कोरोना विस्फोट हुआ है। ग्वालियर में SP,DSP,TI समेत 135 पुलिस जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।1 पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी अस्पताल, कोविड वार्ड जाने में संक्रमित हो रहे हैं।
बीते दिन की बात करें तो मंगलवार 4 मई को को प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन मामलों में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 12 हजार 236 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 98 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं मंगलवार को 11 हजार 249 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 86 हजार 639 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 6 हजार 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।
प्रदेश में अब तक 6 लाख 12 हजार 666 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 5 लाख 20 हजार 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
आज इंदौर-1805, भोपाल-1673, ग्वालियर-1096 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।