ग्वालियर में मामूली बात पर कारोबारी का पत्नी से हुआ झगड़ा,युवक ने की खुदकुशी

ग्वालियर: भाजपा नेता के भाई ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगा ली। घटना मुरार थाना क्षेत्र के घोसीपुरा की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मुरार थाना क्षेत्र के घोसीपुरा निवासी मुकेश सोनी पुत्र जयनारायण सोनी कारोबारी। उनका चाय का होटल है। बड़े भाई राकेश सोनी भाजपा नेता हैं। बीती रात करीब डेढ़ बजे मुकेश पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर लटक गए। जब उन्हें पत्नी ने देखा, तो फंदे से उतार कर परिजनों को सूचना दी। उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से जेएएच रैफर कर दिया। जेएएच में डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि मृतक पिछले डेढ़ माह से उनसे अलग रह रहा था। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। पत्नी का मायके से ज्यादा लगाव के कारण अक्सर विवाद होता था। बीते रोज भी उनके बीच विवाद हुआ था। मुरार थाना टीआई अजय पवार का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!