ग्वालियर | बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाए या शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करे। उसके खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए। पुलिस लगातार अभियान चलाकर दुकानों पर भीड़ होने तथा बाजारों में आने वाले लोगों द्वारा मास्क का इस्तेमाल न करने पर चालान किए जा रहे है |
इनका तो डबल जुर्माना बनता है. मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ पुलिस जुर्माना वसूल रही, पुलिस की महिला अधिकारी स्कूटी पर मोबाइल पर बात करते और बिना मास्क के बेखौफ नजर आई, नियम के रखवाली करने वाले ही कर रहे लापरवाही, फूलबाग चौराहे से गुजरती दिखी महिला अधिकारी, इसी चौराहे पर बिना मास्क वाले वाहनों को पुलिस रोक कर कर रही थी कार्रवाई, चौराहे से गुजर रही महिला अधिकारी पर पुलिस का नहीं गया ध्यान।
Recent Comments