30.1 C
Bhopal
Monday, November 11, 2024

कूनो प्रबंधन में मादा चीता वीरा की बढ़ी निगरानी, अब टीम करेंगी मॉनिटरिंग

Must read

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से इस माह के भीतर एक खुशखबरी फिर से मिलने की उम्मीद है। यह उम्मीद मादा चीता वीरा से मिलेगी, क्योंकि यह मादा चीता गर्भवती है और कभी भी वह बच्चों को जन्म दे सकती है। यही वजह है कि कूनो प्रबंधन अलर्ट मोड पर है। बाड़ा नंबर 08 में रखी गई मादा चीता का डाक्टरों की टीम द्वारा दिन में चार बार मानिटरिंग की जा रही है।

बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा गर्भवती हैं और जल्द ही मां बन सकती हैं। वीरा, दक्षिण अफ़्रीका से लाई गई हैं। वीरा, नर चीता पवन के साथ लंबे समय तक रही थी। वीरा, कूनो में शावकों को जन्म देने वाली चौथी मादा चीता होंगी। वीरा की निगरानी के लिए 24 घंटे तीन लोगों की टीम लगाई गई है। उनके मूवमेंट वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए गए हैं। डाक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

मादा चीता वीरा को कूनो नेशनल पार्क के बाड़ा नंबर आठ में रखा गया है। मादा चीता का प्रसव कभी भी हो सकती है इसलिए असहज महसूस कर रही है। पूरा कूनो पार्क प्रबंधन अलर्ट मोड पर बना हुआ है। कूनो प्रबंधन की माने तो इसी माह शावकों को जन्म देगी। बता दें, कूनो नेशनल पार्क में तीन मादा चीता, ज्वाला, गामिनी और आशा ने कुल 17 शावकों को जन्म दिया, जिनमें से 12 शावक अभी जीवित हैं और बड़े बाड़े मौजूद हैं। वीरा ऐसी चौथी मादा चीता होगी, जो भारत की धरती पर शावकों को जन्म देगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!